Monday, August 17, 2020

संबंध-मूल्य


संबंध-मूल्य


मां में ममता,

पिता में वात्सल्य,

प्रेममयी पहचान ।1।

भाई-बहन सब रहते 

स्नेह, प्रेम, सम्मान ।2।

पति-पत्नी में विश्वास,

सम्मान, प्रेम का प्रावधान ।3।

मित्रों में परस्पर विश्वास, 

स्नेह, प्रेम विधान ।4।

गुरु-शिष्य में होती श्रद्धा, 

गौरव, प्रेम, अनन्यता महान ।5।

साथी-सहयोगी में होता,

सहयोग, स्नेह, प्रेम प्रधान ।6। 

व्यवस्था संबंध ही होता,

प्रेममयता का प्रमाण ।7।

मूल्यमय जीना संबंधों में सुख, 

शांति, संतोष, आनंद प्रमाण ।8। 

मूल्यहीनता में रहना-जीना,

दुख, पीड़ा, अज्ञान, थकान ।9।

नियम-न्याय ही संबंधों में, 

नित्य समाधान प्रमाण ।10। 

सहअस्तित्व नित्य संबंध पहचान,

अखंड समाज ही इसका प्रमाण ।11।


*सुरेंद्र पाठक*

*3 अगस्त, 2020*

No comments:

Post a Comment